चेतावनी
ये आर्टिकल एक सामान्य जानकारी हेतु बनाया गया है कृपया केवल इसके ही आधार पर आप अपना पैसा STOK या किसी भी वैश्विक बाजार में नही लगाए यहां सिर्फ बेसिक जानकारी के लिए केवल आप को समझाया गया है। इसको देखकर या पढ़ के आप अगर मार्किट में पैसा लगाते है उसके जिम्मेदार आप होंगे।...
स्कूल और कॉलेज में हमे पैसा कमाना नही सिखाया जाता पर आज जो हम आप को बताने जा रहे है अगर आप मार्किट में पैसा लगाते है तो आप को खुद को महशुस होगा कि बिना किसी जानकारी के किसी भी क्षेत्र में नही घुसना चाहिए ।कम से कम उसके आधार को तो समझना ही चाहिए ।किंतु हम जानकारी के अभाव और बिना सोचे एक दूसरे को देखकर हम इस मार्किट में पैसा कमाने के लिए घुस जाते है ।और हाथ कुछ भी नही लगता यहां तक कि लोग अपनी जिंदगी भर की कमाई गवा बैठते है । तो चलिए आज हम मार्किट को पढ़ना सीखते है ।
वैसे तो मार्किट में बहुत सारे इंडिकेटेर होते है ओर मार्किट भी इन इंडिकेटर को शो करता है लेकिन वो ही बात जानकारी ।
लेकिन हम सिर्फ तीन ऐसे इंडिकेटर का उपयोग आप को बताएंगे जिस से आप को मार्किट की चाल आप समझ जाएंगे ।अब बात आती है ये इंडिकेटर होते क्या है और मार्किट बेस में हम उसको कैसे देखेंगे ।तो चलिए पहले हम मार्किट बेस में इंडिकेटर कहा होते है बताते है
सबसे पहले आप मार्किट चार्ट पर जाए 👇
AAPL Chart by TradingVeiw
वैसे तो चार्ट में हमे बहुत कुछ देखने को मिलता है किंतु यहां हम केवल आप को इंडिकेट र के बारे बताएंगे ।ओर इंडिकेटर भी बहुत है किंतु मुख्यत जिस इंडिकेट का मैं जिक्र करूंगा उसको आप अगर अच्छी तरह समझ जाओगे तो स्टॉक मार्केट में आप को बहुत कुछ हासिल हो सकता है ।
पहला इंडिकेटर है केंडिल का ओर दूसरा है मूविंग एवरेज केवल इन दो इंडिकेटर को आप ध्यान से समझ के मार्किट का पता कर सकते हो । इन दोनों इंडिकेटर के बाद आप को एक इंडिकेट र ओर बताऊंगा जो आप को मार्किट की दिशा बता देगा ।
तो सबसे पहले हम केंडिलसिप सीखते है 👇👇
0 टिप्पणियाँ