Header Ads Widget


 

Breaking News
Loading...

आओ कोडिंग सीखे (HTML LARN)

 आज इंटरनेट /कंप्यूटरओर स्मार्ट फोन के इस दौर में हम कितनी तेजी से आगे बढ़ रहे है ओर आगे बढ़ने में इन्ही का सबसे बड़ा योगदान है ।आज हर कोई वेबसाइड या एप्प का प्रयोग कर अपने काम को किस कदर अंजाम दे रहा है हम जानते भी है किंतु ये किस काम काम करती है ये जानना भी जरूरी है 

ये एप्प /वेबसाइड/कंप्यूटर कॉडिंग की वजह से ही काम करते है ।क्या आप जानते हैं ये कॉडिंग क्या होती है नही तो कोई बात नही हम बताएगे ओर सिखाएंगे ये कॉडिंग क्या होती है ।बस आप को हमारी इस वेबसाइड पर जब भी कोई इस सम्बंदित अपडेट आये तो आप सीरीज वाई पढ़ते रहे ।

कॉडिंग क्या है? सबसे पहले हमें ये जानना बहुत जरूरी है देखिए कॉडिंग एक मशीनी भाषा है हम जो भी लिखते है उसका कॉड बनाकर लिखते है हमारा कंप्यूटर केवल उसको ही समझता है ।और उसका ही वो आउटपुट देता है 

तो जो कॉड हम लिखते है उसे कॉडिंग कहते है लेकिन वो कॉडिंग जब ही कहलाएगी जब हमारा कंप्यूटर उसका आउटपुट दे । ओर उस आउटपुट को हम आसानी से पढ़ सके। विश्व का हर एक कंप्यूटर या वेबसाइड सिर्फ कॉडिंग के आधार पर काम करती है । 

प्रमुख कॉडिंग भाषाएं : कॉडिंग सीखने के लिए भी कुछ कोड होते है ।जिसमे मुख्यतः C -Language ,C++ ,JAVA ,HTML , CSS ,RUBY ,PYTHOM इसके अलावा PHP, MYSQL JAVASCRIPT ,NET इन सभी language को हम पहले यहाँ समझेंगे ।

यहां सबसे पहले हम HTML को समझे और सीखेंगे

Html एक स्क्रेप्टिंग कॉडिंग लेंग्वेज है ।ओर स्क्रीप् लिखने के लिए html में कुछ कॉड (teg )होते है इन teg का उपयोग कर हम स्क्रीप् लिखेंगे ।html खुद भी एक teg है  हम जो भी teg लिखते है जब सुरु करते है <html>बाद में उसे बंद भी करते है बंद करने लिए एक fles /लगाना जरूरी है 

<html> </html> ये सब हम किसी वेब पेज या नॉट पेड पर आसानी से कर सकते है । html में काम करने के लिए 

Html पेज में हेड तेग हैड में टाइटल teg ओर फिर बॉडी teg ,ओर इन सभी teg को क्लोज करना 

होता है  जैसे  <html>

                <head> <tital> html larn</tital>

                  </head>

               <body>----------</body>

                </html>

 







इस पेज में हम आप को html क्या है और किस प्रकार से

एक वेब पेज html से तैयार किया जाता है पूरी जानकारी दे रहे है।

यहां पूरी जानकारी आप को

सरलता से समझ मे आएगी।

एचटीएमएल HyperText Markup Language / HTML) वेब पन्नों और वेब आधारित एप बनाने में इस्तेमाल होने वाली एक मार्कअप भाषा है। वेब ब्राउज़र द्वारा किसी वेबसाइट के पन्ने को खोलने पर उसके वेब सर्वर से एचटीएमएल के रूप में दस्तावेज (डॉक्युमेंट) प्राप्त होता है, जिसे वेब ब्राउज़र मल्टीमीडिया वेब पन्ने में बदल देता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ