Header Ads Widget


 

Breaking News
Loading...

ब्रेकिंग न्यूज़ ट्रिकर BREKING NEWS TRIKKR.


 नमस्कार आज हर कोई अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल ओर आकर्षित बनाना चाहता है ओर ऐसा कोई टेम्पलेट नही जिसमे हर एक फीचर हो , हम चाहे प्रो टेम्पलेट उपयोग में ले या गूगल ब्लॉग की फ्री कुछ न कुछ उसमें कमी होगी ही अतः हमारी इस वेबसाइड पर आप चाहे कोई भी टेम्पलेट उपयोग में ले ।हर एक टेम्लेट मे आकर्षण फीचर को लगाने का सबसे आसान तरीका मिलेगा। आज हम आप को ब्रेकिंग न्यूज़ फीचर की स्क्रीप् दे रहे है और उन स्क्रेप को आप बताए अनुसार ध्यान रहे  एक भी शब्द छूट नही जाए । अपनी टेम्पलेट को एडिट कर सेट करें 

सबसे पहले आप अपनी टेम्पलेट को एडिट करे ,आप को जानकारी के लिए बता दूं थींम को एडिट करने से पहले पूरी थीम को एक बार control+c कर के कॉपी करें या अपने मोबाइल से एडिट कर रहे हो तो एडिट थीम को लांग प्रेस कर सलेक्ट ऑल कर कॉपी करें। और फिर कॉपी थीम्स को queck edit apps में पेस्ट करे । ओर </body> सर्च करे कि लाइन नम्बर क्या है बॉडी टैग की । जब आप को क्लोज बॉडी टैग का लाइन नम्बर मिल जाये तो फिर अपने ब्लॉग थींम में लाइन नम्बर से बॉडी टैग को ढूंढना आसान होगा अब आप को नीचे दिए हुए  पहले code को यहां से Downlode करके थींम के ठीक </body> (क्लोज बॉडी टैग )के ऊपर पोस्ट करना है ।

1st script ब्रेकिंग न्यूज़ की 👇

पहली स्क्रीप् डाऊनलोड करने के बाद इस स्क्रीप् मे मेरे ब्लॉग का यूआरएल जहाँ पर है वहा आप को अपना यूआरएल पेस्ट करना है 
अब ऐसे ही 2nd screept को आप
डाऊनलोड करे !.लेकिन इस 2nd स्क्रीप् को एडिट थींम के जैसे ऊपर आप ने </body> के ऊपर लगाया उसी प्रकार अब आप को </head> को ढूंढना है और एंटर मार्के इस टैग के ऊपर हमे इस 2nd स्क्रीप् को पेस्ट करना है ।
डाऊनलोड 2nd script👇
इन दोनों स्क्रीप्ट को एम्प्लेट या थींम में पेस्ट करने के बाद अब हमें ये तय करना है कि ब्रेकिंग न्यूज़ इस फीचर को हमे अपनी वेबसाइट पर दिखाना कहा है ।वैसेअगर कही पे भी शो करवाना हो तो हम बिना इस तरह कॉडिंग के जावास्क्रिप्ट कॉड को कॉपी पेस्ट कर सकते थे या बता दूंगा ।आप कॉमेंट कर देना लेकिन एक प्रोफेशनल तरीका इस से बेहतर कोई नही ।तो चलिए अब हमें ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़ के इस फीचर को हम मीनू बार के नीचे शो करवाना चाहते है ।
अब हमें एकबार फिर अपनी थींम को ऊपर ऊपर बताए अनुसार ही एडिट करना है ।ध्यान रहे थींम को एडिट करने का मोबाइल में सबसे आसान तरीका ये ही है 
इस से हम आसानी से थींम की कॉडिंग लाइन को बिना कॉपी पेस्ट के ढूंढ सकते है । तो अब हमें थीम्स में main minu के ठीक नीचे की कॉडिंग लाइन नम्बर जो हमने क्विकएडिटर में आसानी से सर्च हो जाएगी main minu लिखते ही उस नम्बर की कॉडिंग से हम ब्लॉग थीम्स में एडिट कर सर्च कॉडिंग के नीचे /> 👈एंटर कर 3rd स्क्रिप्ट को पोस्ट कर थीम्स को सेव करेंगे ।
3rd स्क्रिप्ट👇
इस प्रकार आप अपने ब्लॉग या वेपसाइड में ब्रेकिं ग न्यूज़ ट्रिकर लगा सकते है ।जिस से आप जो भी नई पोस्ट करोगे उसका नाम यूआरएल शो होगा। अगर आप को मेरा ये आसान तरीका अच्छा लगा हो तो plz एक कॉमेंट / आर्टिकल को लाइक व अपने दोस्तों को शेयर करे ।
धन्यवाद
-------------














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ